scorecardresearch

PAK vs AFG: बाबर आजम को आराम, पाकिस्तान बेहाल; 10 साल बाद सच हुआ अफगानिस्तान का सपना

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच 10 साल में यह चौथा टी20 मैच था। पहला मैच दिसंबर 2023 में इसी मैदान पर खेला गया था।

Afghanistan beat Pakistan| Afghanistan vs Pakistan| Mohammad Nabi
अफगानिस्तान ने टी20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया। (फोटो – ACB Twitter)

अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान बाबर आजम समेत 5 प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देना पाकिस्तान को भारी पड़ गया। शादाब खान की अगुआई में टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शारजहां के शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन ही बना पाई। इसके बाद राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट 98 रन बना लिए।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच 10 साल में यह चौथा टी20 मैच था। पहला मैच दिसंबर 2023 में इसी मैदान पर खेला गया था। पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद साल 2021 में दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत मिली। पिछले साल एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी।

मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे

अफगानिस्तान की टीम एक समय 10 ओवर में 45 रन पर 4 विकेट गंवाकर परेशानी में थी। इसके बाद मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह जादरान के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 38 गेंद 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी झटके। जादरान ने 23 गेंद पर 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 रन बनाए।

इस विकेट पर 38 का स्कोर शतक जैसा

नबी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ” सभी को बधाई। इन परिस्थितियों में इस स्कोर का पीछा करना कठिन था। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम उन्हें 100 के नीचे रखना चाहते थे। बल्ले से मैं जिम्मेदारी लेना चाहता था और मैच खत्म करना चाहता था। हमारे टीम के अधिकांश लोग बड़ी लीग खेल रहे हैं, कुछ यहां संयुक्त अरब अमीरात में 15 दिनों से हैं। तो हम सेट थे। इस विकेट पर 38 रन स्कोर शतक जैसा लग सकता है।”

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 10:36 IST
अपडेट