पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को 142 रन से बड़े अंतर से हराया था और उस टीम को सिर्फ 59 रन पर ऑलआउट कर दिया था, लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल दी।
इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। इस मैच में 21 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तानी की धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना बेहद दिलेरी के साथ करते हुए शतकीय पारी भी खेली।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने लगाया शतक
गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार शतक लगाने का कमाल किया और यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पांचवां शतक रहा। गुरबाज पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज के पहले मैच में रन बनाने में असफल रहे गुरबाज ने दूसरे ही मैच में शतक ठोक दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को सन्न कर दिया।
गुरबाज ने जिस तरह से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस राउफ जैसे तेज गेंदबाजों का सामना किया वह अपने आप में बेमिसाल था। पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक इस वक्त बेहतरीन है और इन गेंदबाजों का इस तरह से सामना करते हुए शतक लगाना काफी गुरबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। गुरबाज ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 122 गेंदों पर शतक (100 रन) लगाया और इस दौरान 3 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्होंने इस मैच में 151 गेंदों पर 151 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के व 13 चौके लगाए। यह उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा।
गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने रचा इतिहास
गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने इस मैच में अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और इस टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की साझेदारी करने वाले पहले पेयर बने। इसके अलावा गुरबाज और जारदान अफगानिस्तान की तरफ से दो बार शतकीय साझेदारी करने वाले पहले पेयर बनने का गौरव भी हासिल किया। इस मैच में पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 227 रन की साझेदारी हुई जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी रही।
वनडे में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी
2 – इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज
1- इहसानुल्लाह और मोहम्मद शहजाद
1- जावेद अहमदी और करीम सादिक
1 – जावेद अहमदी और रहमानुल्लाह गुरबाज
1 – जावेद अहमदी और उस्मान गनी
हंबनटोटा में किसी बल्लेबाज द्वारा उच्चतम वनडे स्कोर
151 रन -रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम पाक, 2023
133 रन -कुमार संगकारा बनाम भारत, 2014
128 रन -क्विंटन डी कॉक बनाम श्रीलंका, 2014