SRH vs MI, IPL 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी। इस भयंकर हासदे के बाद आईपीएल 2025 में आज होने वाले मुकाबले के दौरान मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस लीग का 41वां मैच सनराइडर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इस मैच के दौरान मैदान पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा और पूरा खेल बेहद शांति के साथ खेला जाएगा।

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

हैदराबाद और मुंबई मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे तो वहीं चीयरलीडर्स का डांस भी इस मैच के दौरान नहीं देखने को मिलेगा। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर आएंगे जबकि चीयरलीडर्स जो चौके-छक्के या फिर विकेट गिरने बाद जो जश्न मनाती नजर आती हैं वो इस मैच में देखने को नहीं मिलेगा। वहीं मैच के दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद पटाखें भी नहीं फोड़े जाएंगे। आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने 28 भारतीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विराट कोहली ने भी मृतकों को दी श्रद्धांजलि

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर इस आंतकी हमले की निंदा की और लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।

अंकतालिका में हैदराबाद 9वें नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में अभी काफी खराब स्थिति में है और ये टीम अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है और इस टीम के 4 अंक हैं। इस 4 अंक के साथ ये टीम अभी 9वें स्थान पर है जबकि मुंबई कि स्थिति हैदराबाद के मुकाबले बेहतर है। इस टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अब तक खेले गए 8 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है।