भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 3 जुलाई 2021 को फिर इतिहास रचा। वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट्स) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इस बार उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड को पछाड़ा। इससे पहले उन्होंने एक जुलाई 2021 को विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिकॉर्ड तोड़े थे। तब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन की पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

38 साल की मिताली राज ने वारसेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नताली साइवर की गेंद पर चौका लगा एडवर्ड के 10,273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। मिताली ने इस मैच में नाबाद 75 रन बनाए। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,337 रन हो गए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में 669, 217 वनडे में 7304 और 89 टी20 इंटरनेशनल में 2364 रन बनाए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के स्टेफिन टेलर (7832), ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (7024) क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के तीनों मैच में अर्धशतक लगाए। उन्होंने पहले वनडे में 72 और दूसरे मैच में 59 रन की पारी खेली थी। उनकी इंग्लैंड में 50+ पारियों की संख्या 15 हो गई है। मिताली राज ने 1999 से अब तक इंग्लैंड में 41 वनडे खेले हैं। इसमें से उन्होंने 15 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारियां खेलीं हैं। इसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं। मिताली का इंग्लैंड में वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 114 रन है।

कप्तान मिताली राज 75 रन की नाबाद पारी और आखिरी ओवर में छठे विकेट के लिए हरफनमौला स्नेह राणा (24) के साथ 50 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराने में भी सफल रही। हालांकि, वह 3 मैच की सीरीज पहले ही गंवा चुकी थी। इंग्लैंड की महिला टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त कायम कर ली थी।

बारिश से प्रभावित 47-47 ओवर के मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की आखिरी गेंद पर 219 रन पर सिमट गयी। भारत ने 46.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच मिताली ने चौका लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 86 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को स्मृति मंधाना (49) और शेफाली वर्मा (19) ने नौ ओवर में 46 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। केट क्रास की गेंद पर शेफाली के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं जेमिमाह रोड्रिग्ज ने चार रन बनाने के लिए 21 गेंद गंवा दी। वह सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनीं।

मंधाना रन गति तेज करने के चक्कर में सराह ग्लेन की गेंद पर पगबाधा हो गईं। वह एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गईं। उन्होंने 57 गेंद की अपनी पारी में आठ शानदार चौके लगाए। मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हीथर नाइट की गेंद पर पगबाधा होने से पहले हरमनप्रीत ने 38 गेंद में 16 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा भी जरूरी रन गति के दबाव को नहीं झेल सकीं और 25 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलयन लौट गईं।

मिताली को इसके बाद स्नेह राणा के रूप मे अच्छा साथी मिला और दोनों ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन जुटाये। स्नेह ने 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 24 रन बनाए। मिताली ने 41वें ओवर मे चौका लगाकर श्रृंखला का अपना लगातार तीसरा और करियर का 58वां अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले भारतीय स्पिनर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

इंग्लैंड की ओर से नताली साइवर ने 49 और कप्तान हीथर नाइट ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीप्ति सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए। सोफिया डंकले (28) और केट क्रास (नाबाद 16) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्कोर 219 तक पहुंचाने में मदद की। भारत के लिए स्नेह , पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर ने स्पिन गेंदबाजी से एक-एक विकेट लिए। तेज गेंदबाल शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी को भी एक-एक सफलता मिली।

शिखा ने टैमी ब्यूमोंट (0) को पगबाधा कर भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल (36) और कप्तान हीथर नाइट ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी के दौरान आसानी से रन जुटाए। स्नेह ने विनफील्ड हिल को डीप मिडविकेट पर शिखा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 52 गेंद में 36 रन की पारी में पांच चौके लगाए।

शानदार लय में चल रहीं नताली साइवर ने इसके बाद 59 गेंद की में पांच चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली। दीप्ति की गेंद पर हरमनप्रीत ने शानदार कैच लपककर उन्हें अर्धशतक बनाने से रोक दिया। एमी जोन्स (17) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहीं। टीम की आखिरी बल्लेबाज केट क्रास ने अंतिम ओवर में छक्का और चौका लगाकर स्कोर 219 रन तक पहुंचाया।