दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर संजना गणेशन ने एक भावनात्मक और शक्तिशाली संदेश के जरिये सोशल मीडिया ट्रोल्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई। संजना गणेशन ने इसके लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया। इस दौरान उन्हें पति जसप्रीत बुमराह का भी संबल हासिल हुआ। जसप्रीत बुमराह ने संजना की स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रविवार 27 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान चेहरे के हाव-भाव को लेकर बुमराह और संजना के बेटे अंगद का मजाक उड़ाया था। यह घटना बढ़ती ऑनलाइन विषाक्तता को उजागर करती है। सोशल मीडिया पर अंगद की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में पिता बुमराह के 4 विकेट लेने के बाद उनके बेटे के चेहरे पर कोई भाव नहीं था।

इंटरनेट घिनौनी जगह बन गई है: संजना गणेशन

संजना गणेशन ने 28 अप्रैल 2025 की दोपहर 12 बजे इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस भावुक पोस्ट में उन्होंने इस स्थिति पर अपनी निराशा जाहिर की और लोगों से अपनी हरकतों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट एक घृणित और घिनौनी जगह बन गई है। संजना गणेशन ने साफ किया कि वह और अंगद सिर्फ बुमराह का समर्थन करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम गए थे, न कि मनोरंजन करने या ऑनलाइन मजाक का विषय बनने के लिए।

हम सिर्फ जसप्रीत को सपोर्ट करने गए थे: : संजना गणेशन

संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मुझे अच्छे से पता है कि एक छोटे बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने के क्या नतीजे हो सकते हैं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं वहां सिर्फ जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए थे, किसी और वजह से नहीं। हमें अपने बेटे को वायरल इंटरनेट कंटेंट या नेशनल न्यूज बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जहां लोग सिर्फ 3 सेकंड के वीडियो देखकर अंगद के बारे में अपनी राय बनाने लगते हैं कि वह कैसा है, उसमें क्या दिक्कत है, या उसकी पर्सनैलिटी कैसी है।’

आप अपनी राय अपने तक ही रखें: संजना गणेशन

उन्होंने लिखा, ‘अंगद अभी सिर्फ डेढ़ साल का है। एक छोटे बच्चे के बारे में ‘ट्रॉमा’ और ‘डिप्रेशन’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना ये दिखाता है कि हम किस तरह की सोच वाला समाज बनते जा रहे हैं और यह वाकई में बहुत दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए कृपया अपनी राय अपने तक ही रखें। आज की दुनिया में थोड़ी सी ईमानदारी और थोड़ी सी अच्छाई बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है।’

Angad trolling controversy, child privacy on social media, celebrity child privacy
बेटे अंगद को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये जवाब दिया।

सोशल मीडिया का काला पक्ष उजागर

मैदान के बाहर, मैच में संजना और अंगद को स्टैंड से जसप्रीत बुमराह का समर्थन करते देखा गया। अंगद ने MI की जर्सी पहनी हुई थी। एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, इस खूबसूरत पारिवारिक पल पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, कुछ लोगों ने एक बच्चे की मासूमियत पर हमला करना चुना, जिससे सोशल मीडिया पर जुड़ाव का काला पक्ष उजागर हुआ। नकारात्मकता के बावजूद, संजना गणेशन के शक्तिशाली संदेश ने सीमाओं और सम्मान के बारे में समय पर याद दिलाने का काम किया।