भारत के उभरते हुए खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार (24 सितंबर) को यहां अंडर-19 एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वॉश चैम्पियनशिप में जोर्डन के मोहम्मद अल सराज को 12-14 9-11 11-6 11-8 11-7 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। चेन्नई का यह खिलाड़ी इंडियन स्क्वॉश अकादमी में ट्रेनिंग करता है, वह रवि दीक्षित के 2010 में जीती गई ट्रॉफी के बाद यह खिताब जीतने वाला दूसरा भारतीय है। दिलचस्प बात है कि रवि भी इसी अकादमी में ट्रेनिंग करते थे। वेलावन को दूसरी वरीयता मिली थी जबकि सराज चौथे वरीय थे।