लक्ष्य और किस्मत चोपड़ा तथा मानवादित्य सिंह राठौड़ ने गुरुवार (22 सितंबर) को पुरुष ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में कुल 24 पदक लेकर ओवरऑल तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया। भारत ने गुरुवार को समाप्त हुए वर्ष की दूसरे और अंतिम जूनियर विश्व कप में कुल नौ स्वर्ण, पांच रजत और दस कांस्य पदक जीते। मानवादित्य ने व्यक्तिगत कांस्य पदक के मैच के लिए क्वालीफाई किया लेकिन आखिर में उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। लक्ष्य, किस्मत और मानवादित्य ने 375 में से 347 अंक बनाकर पुरुषों के ट्रैप में टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। इटली ने 360 अंक बनाकर स्वर्ण जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत से एक अधिक अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया। आईएसएसएफ की आखिरी प्रतियोगिता अब इटली में होगी जहां सीनियर विश्व कप फाइनल्स खेला जाएगा। इसमें भारत के तीन निशानेबाज जीतू राज, मैराज अहमद खान और संजीव राजपूत हिस्सा लेंगे।