भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से उत्साहित टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने बुधवार (20 अप्रैल) को कहा कि सरकार की भागीदारी भारत में फुटबॉल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभायेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा गठित स्थानीय आयोजन समिति टूर्नामेंट की कामयाबी के लिये सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर में खेल परिसर के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि फीफा विश्व कप की मेजबानी से देश में युवाओं और खेलप्रेमियों का मनोबल बढ़ेगा।
सेप्पी ने कहा,‘‘इससे साबित होता है कि भारत सरकार फीफा अंडर 17 विश्व कप का पूरा समर्थन कर रही है। प्रधानमंत्री खुद इसके बारे में बात कर रहे हैं जिससे इसकी अहमियत का पता चलता है।’’