डोपरोधी संस्था वाडा के डाटाबेस में सेंधमारी करके खिलाड़ियों का डोपिंग डाटा जुटाने वाली हैक टीम फैंसी बीयर्स ने शुक्रवार को पांचवीं सूची में 41 खिलाड़ियों के नाम जारी किए। इन खिलाड़ियों ने उपचार के नाम पर प्रतिबंधित और शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन किया था और इनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई थी लेकिन वाडा ने इन्हें उपचार के नाम पर ओलंपिक में खेलने की अनुमति दी थी। रूस से जुड़े हैकर समूह फैंसी बीयर्स की धमाकेदार पांचवीं सूची में रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पांच खिलाड़ियों केनाम हैं। इनमें ब्रिटेन के छह खिलाड़ियों के नाम भी आए हैं। अब तक पांच सूची के जरिये यह हैक समूह 107 खिलाड़ियों का नाम सामने ला चुका है। इनमें ब्रिटेन के 23 खिलाड़ियों के नाम आ चुके हैं।
जिन रियो स्वर्ण विजेताओं के नाम हैं, उनमें स्विटजरलैंड के रोड साइकिलिंग स्वर्ण विजेता फाबियन कैंसिलारा और आस्ट्रेलियाई तैराक कैट कैंपबेल और मेडिसन विल्सन शामिल हैं। ये दोनों महिला तैराक 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सोना जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य थीं। ब्रिटिश खिलाड़ी सेसकिया क्लार्क और स्विस साइकिल चालक निनो शुर्टर का भी सूची में नाम है।
फैंसी बीयर्स की पांचवीं सूची में अमेरिका और कनाडा के सात-सात, ब्रिटेन के छह, इटली के पांच, आस्ट्रेलिया के चार और डेनमार्क, जर्मनी, सर्बिया, स्विटजरलैंड के दो-दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। क्रोएशिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन के भी एक-एक खिलाड़ी का नाम आया है। कुल मिलाकर ओलंपिक के 16 खेलों में भागीदारी करने वाले खिलाड़ी इस सूची में सम्मिलित किए गए हैं। ये खेल हैं- तैराकी, साइकिलिंग, डोंगी चालन, जिमनास्टिक, वाटर पोलो, नौकायन, पाल नौकायन, तलवारबाजी, वॉलीबॉल, जूडो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, गोल्फ और निशानेबाजी।