यहां उपलब्ध सुविधाओं और तैयारियों से संतुष्ट फीफा ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को नवी मुंबई को भारत में अगले साल होने वाले अंडर 17 विश्व कप के आयोजन स्थल के तौर पर हरी झंडी दे दी। 23 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डी वाय पाटिल स्टेडियम का दौरा करने के बाद अपना फैसला सुनाया। इसमें फीफा के विशेषज्ञ और स्थानीय आयोजन समिति के अधिकारी थे।
टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा,‘नवंबर 2014 में जाय भट्टाचार्य और मैने टूर्नामेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण फ्लाइट पकड़ी थी। हमें वेन्यू तलाशने में दिक्कत हो रही थी और आखिर में हल मुंबई में मिला। हमने फ्लाइट पकड़ी और डॉक्टर विजय पाटिल से मिले। संस्थान के 300 छात्रों ने इस टूर्नामेंट की अहमियत समझी।’ उन्होंने कहा,‘हमें खुशी है कि नवी मुंबई और डी वाय पाटिल स्टेडियम को फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्व कप के वेन्यू के तौर पर हरी झंडी मिल गई।’

