ODI World Cup 2023 Automatic Qualification: भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) समेत 7 टीमों ने ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर लिया है। बारिश के कारण श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच बेनतीजा रहने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम डायरेक्ट क्वालिफाई करने वाली 7वीं टीम बनी। इससे साउथ अफ्रीका (South Africa), श्रीलंका (Sri Lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) के क्वालिफिकेशन का पेंच फंस गया है।

टूर्नामेंट के लिए केवल 8 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई कर सकती हैं, ऐसे में इन तीनों में से कोई एक ही क्वालिफाई कर पाएगा। इसके अलावा उलटफेर में माहिर आयरलैंड (Ireland) भी रेस में है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) के 110 सुपर लीग प्वाइंट्स (Super League points) थे। मैच बेनतीजा रहने पर अफगानिस्तान (Afghanistan) को 5 अंक मिले। इससे टीम ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर गई।

कौन सी टीमें 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती हैं? (Which Teams Can Qualify)

वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट टेबल (World Cup Super League points table) में शीर्ष आठ टीमें 2023 विश्व कप खेलने के लिए सीधे क्वालिफाई कर सकती है। इसके बाद की 5 टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा। इससे दो स्पॉट तय होंगे। मेजबान होने के कारण टीम इंडिया (Team India) पहले ही क्वालिफाई कर चुका है।

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से ऊपर आयरलैंड (Ireland above Sri Lanka and South Africa)

श्रीलंका (Sri Lanka) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) अंक तालिका में शीर्ष आठ से बाहर हैं और उन्हें सीधे क्वालिफाई करने के लिए बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका के पास शीर्ष आठ में जगह बनाने के लिए चार मैच बाकी हैं। वह 10वें स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 16 मैचों में 59 अंकों के साथ तालिका में 11वें स्थान पर है। आयरलैंड दोनों से ऊपर 9वें स्थान पर है। फिलहाल वेस्टइंडीज (West Indies) 8वें स्थान पर है।

विश्व कप सुपर लीग क्या है? (What is World Cup Super League?)

विश्व कप सुपर लीग (World Cup Super League) को 2023 वर्ल्ड कप (2023 ODI World Cup) के क्वालिफिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। 13 टीमें इसका हिस्सा हैं। इनमें 12 पूर्ण सदस्य देश और नीदरलैंड (Netherlands) शामिल हैं। नीदरलैंड (Netherlands) ने 2017 में आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतने के बाद टूर्नामेंट में अपना स्थान बनाया था। लीग के नियम के अनुसार दो साल में प्रत्येक टीम कुल 24 मैच आठ अलग-अलग टीमों से खेलेंगी। आठों टीमों से तीन मैच होंगे। इनमें चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज शामिल हैं।