AFG vs SL: अफगानिस्तान और श्रीलंका (Afghanistan vs Sri Lanka) के बीच दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा, जिसका फायदा अफगानिस्तान (Afghanistan) को मिला है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। पहले मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को अफगानिस्तान ने 60 रनों से हराया था। इस जीत से अफगानिस्तान को बहुत फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के अब 115 प्वांइट्स हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड को भारत पर मिली जीत ने पायदान पर ले आया।
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई (Afghanistan qualified for the ICC World Cup)
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग स्टैंडिंग में अफगानिस्तान को मैच रद्द होने की वजह से पांच अंक मिले। जारी किए गए ताजा स्टैंडिंग में अफगानिस्तान ने सातवां स्थान सुरक्षित कर लिया है। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिए है। वहीं भारत पर मिले जीत के बाद न्यूजीलैंड को भी फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के अब कुल 125 प्वांइट्स हो गए हैं।
पहले मुकाबले में मिली हार और दूसरा मुकाबला बारिश के बेनतीजा रहा, जिसने श्रीलंका के लिए मुश्किल पैदा कर दी है, क्योंकि टीम अब शायद ही सीधे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। श्रीलंका के अभी मात्र 67 ही प्वांइट्स है और टीम 10वें नंबर पर है। श्रीलंका को अभी चार मैच खेलने है, अगर चार मैचों में श्रीलंका की टीम जीत दर्ज करती है तो क्वालीफाई करने की संभावना रहेगी।
आईसीसी CWC सुपर लीग में हैं 13 टीमें (There are 13 teams in the ICC CWC Super League)
आईसीसी सीडब्ल्यूसी सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को एक जीत से 10 अंक, टाई/कोई नतीजा नहीं/रद्द हुए मैच से पांच अंक मिलते हैं। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता है। शीर्ष आठ टीमों को भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिलेगा।
बची हुई टीमों को पांच एसोसिएट टीमों के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर खेलने होंगे। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें विश्व कप में जाएंगी। भारत मेजबान होने के नाते पहले ही वनडे विश्व कप (One Day World Cup) 2023 के लिए क्वालिफाई कर चुका है।