श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर भारत में इस साल पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 32.2 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी। श्रीलंका ने 33.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में महेंद्र सिंह धोनी के रामबाण महीष तीक्षणा का अहम रोल रहा।
एमएस धोनी के बेहद करीब हैं तीक्षणा
श्रीलंका का सामने उतरी जिम्बाब्वे की टीम टूर्नामेंट में अजेय थी। उन्होंने ग्रुप राउंड में वेस्टइंडीज को भी मात दी थी जिसके बाद इस टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी मजबूत दावेदार माना जा रहा था। सुपर सिक्स के मुकाबले जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करने उतरा। चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की छत्रछाया में खेलने वाली तीक्षणा ने टीम के मिडिल ऑर्डर की जैसे कमर ही तोड़ दी। अपने चार ओवर के स्पैल में उन्होंने 8.2 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए । इन में से एक भी कैच आउट नहीं था।
तीक्षणा ने तीन बल्लेबाजों को किया बोल्ड
तीक्षणा ने सबसे पहले जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सीन विलियम्स को बोल्ड किया जिन्होंने 56 रन बनाए थे। वहीं रियान बर्ल भी इसी युवा खिलाड़ी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद तीक्षणा ने एल जोंगवे को एलबीडब्लू किया। पारी का आखिरी विकेट भी इसी गेंदबाज के रहा। उन्होंने मुजरबानी को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। तीक्षणा इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए छह मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका ने किया वर्ल्ड कर के लिए क्वालिफाई
इस जीत के साथ ही श्रीलंका के आठ अंक हो गये और टीम ने एक मैच बाकी रहते तालिका में शीर्ष दो में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। श्रीलंका अब वर्ल्ड कप में भारत का सामना करेगा और यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। भारत को इस बार तीक्षणा से बचकर रहने की जरूरत है। इस गेंदबाज को भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव है और वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है।