India vs Pakistan Pitch and Weather Report: भारतीय वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब दोनों टीमों का सामना होगा तो दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस पर टिकी होंगी। दोनों ही टीमें अब तक वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हारी है यानी किसी एक का विजय क्रम टूटना तय है। विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के सभी मुकाबले एकतरफा रहे हैं जहां भारत ने मैच के औपचारिक तौर पर खत्म होने से काफी पहले ही जीत लगभग सुनिश्चित कर ली थी।

साफ रहेगा मौसम

अहमदाबाद के मौसम की बात है तो पहले यह खबर आई थी कि अहमदाबाद में शनिवार को बारिश हो सकती है लेकिन शुक्रवार को भारतीय मेट्रोलिजिकल डिपार्टमेंट ने फैंस को खुशखबरी दी है। नए बयान के मुताबिक शनिवार को अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा और अगले 48 घंटे तक बारिश का कोई आसार नहीं है। यह फैंस के लिए अच्छी खबर है कि फैंस को पूरा एक्शन का मजा लेने का मौका मिलेगा।

पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अतिरिक्त बाउंस देखने को मिलता है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाजों के लिए बड़ी बाउंड्री को क्लियर करना आसान नहीं होता है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें

भारत का पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नजर आता है। अब तक वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं। यह सभी मैच भारत ने जीते हैं। वहीं अगर वनडे इतिहास में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो दोनों का 134 बार सामना हुआ है जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 56 मैच जीते हैं।

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के सभी मुकाबले एकतरफा रहे हैं जहां भारत ने मैच के औपचारिक तौर पर खत्म होने से काफी पहले ही जीत लगभग सुनिश्चित कर ली थी।