भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड का शेड्यूल मंगलवार, 27 जून को जारी हो गया। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले मुंबई में एक इवेंट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसकी घोषणा की। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत 2011 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य कोई न कोई टोटका आजमाता था।

2011 विश्व कप का खिताब भारत ने वानखेड़े में श्रीलंका को हराकर जीता था। 12 साल बाद फिर टूर्मामेंट की मेजबानी भारत करेगा। हालांकि, 2011 में भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। विश्व कप का शेड्यूल जारी होने के दौरान इवेंट में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने बताया कि एमएस धोनी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल चावल और दाल से बनी खिचड़ी खाई थी। उन्होंने कहा कि यह टोटका मेजबान टीम के लिए काम कर रहा था।

धोनी ने आजमाया खिचड़ी खाने का टोटका

वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ” हर कोई कुछ न कुछ टोटका मानता है और हर कोई इसे आजमा रहा था। एमएस धोनी ने माने काका (Team Masseur) के कमरे में पूरे विश्व कप के दौरान ‘खिचड़ी’ खाने का टोटका अपनाया था। वह कहा करते थे कि रन नहीं बन रहे तो क्या हुआ, टीम तो जीत रही है।”

फाइनल से पहले तक खामोश था धोनी का बल्ला

महेंद्र सिंह धोनी 2011 विश्व कप के दौरान खराब दौर से गुजर रहे थे। वह फाइनल से पहले तर 8 मैचों में सिर्फ 150 रन बना सके थे। हालांकि, विश्व कप विजेता कप्तान ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद को बैटिंग ऑर्डर में युवराज सिंह से आगे नंबर 4 पर प्रमोट किया, जो जबरदस्त फॉर्म में थे और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए। उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया।

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
05 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
06 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम TBCराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
07 अक्टूबर 2023शनिवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
07 अक्टूबर 2023शनिवारदक्षिण अफ्रीका बनाम TBCअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
08 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
09 अक्टूबर 2023सोमवारन्यूजीलैंड बनाम TBCराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
10 अक्टूबर 2023मंगलवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
11 अक्टूबर 2023बुधवारभारत बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
12 अक्टूबर 2023गुरुवारपाकिस्तान बनाम TBCराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
13 अक्टूबर 2023शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
14 अक्टूबर 2023शनिवारन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईसुबह 10:30 बजे से
14 अक्टूबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
15 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
16 अक्टूबर 2023सोमवारऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर 2भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
17 अक्टूबर 2023मंगलवारदक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर 1हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
18 अक्टूबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
19 अक्टूबर 2023गुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
20 अक्टूबर 2023शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
21 अक्टूबर 2023शनिवारक्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊसुबह 10:30 बजे से
21 अक्टूबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
22 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
23 अक्टूबर 2023सोमवारपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
24 अक्टूबर 2023मंगलवारदक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
25 अक्टूबर 2023बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायरअरुण जेटली स्टेडियम दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
26 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम क्वालिफायर 2एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
27 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
28 अक्टूबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
29 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
30 अक्टूबर 2023सोमवारअफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर 2महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
31 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशईडन गार्डन, कोलकाता</td>दोपहर 2:00 बजे से
01 नवंबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकामहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
02 नवंबर 2023गुरुवारभारत बनाम क्वालिफायर2वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
03 नवंबर 2023शुक्रवारक्वालिफायर1 बनाम अफगानिस्तानभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
05 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाईडन गार्डन्स, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
06 नवंबर 2023सोमवारबांग्लादेश बनाम क्वालिफायर2अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
07 नवंबर 2023मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
08 नवंबर 2023बुधवारइंग्लैंड बनाम क्वालिफायर1महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
09 नवंबर 2023गुरुवारन्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर 2एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
10 नवंबर 2023शुक्रवारदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारभारत बनाम क्वालिफायर1एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
12 नवंबर 2023रविवारऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेसुबह 10:30 बजे से
12 नवंबर 2023रविवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तानईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
15 नवंबर 2023बुधवारTBC बनाम TBC, पहला सेमीफाइनलवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
16 नवंबर 2023गुरुवारTBC बनाम TBC, दूसरा सेमीफाइनल (दूसरा बनाम तीसरा)ईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
19 नवंबर 2023रविवारTBC बनाम TBC, फाइनलनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।