एशिया कप 2023 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है। 30 अगस्त से टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की निगाहें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने पर होगी। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया। ग्रुप टॉप 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 में हर टीम का एक दूसरे से एक-एक बार आमना सामना होगा। टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। अगर टीम इंडिया सुपर-4 पहुंचती है तो 5 और फाइनल में पहुंचती है तो 6 मैच खेलेगी। ऐसे में रविंद्र जडेजा आराम से 12-13 विकेट ले सकते हैं।

इरफान पठान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के नाम है। उन्होंने 12 मैच में 22 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ का स्पिनर 4 विकेट लेते ही टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएगा।

रविंद्र जडेजा अभी 9वें नंबर पर

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा अभी 9वें नंबर पर हैं। हालांकि, उनसे ऊपर काबिज 8 में से कोई भी गेंदबाज अब इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 24 मैच में 30 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा ने 14 मैच में 29 विकेट लिए हैं। अजंथा मेंडिस ने सिर्फ 8 मैच में 26 विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने 12 मैच में 25 विकेट लिए हैं। चमिंडा वॉस ने 19 मैच में 23 विकेट लिए हैं। इरफान पठान ने 12 मैच में 22 विकेट लिए हैं। सनथ जयसूर्या ने 25 मैच में 22 विकेट लिए हैं। वहीं बांग्लादेश के स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने 18 मैच में 22 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा की बराबरी पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। उन्होंने 13 मैच में 19 विकेट लिए हैं।