कायेल जेमिसन के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिए अभी भी 136 रन और बनाने हैं। अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमिसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह एक अर्धशतक और दो बार 40 से अधिक रन बना चुके हैं।
उन्होंने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए, लेकिन हैट्रिक लगाने से चूक गए जब अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील अंपायर ने खारिज कर दी। जेमिसन ने जर्मेन ब्लैकवुड और शमाराह ब्रूक्स के बीच पांचवें विकेट की 68 रन की साझेदारी भी तोड़ी। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (9 रन) और अलजारी जोसेफ को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ब्लैकवुड ने ही जेमीसन की हैट्रिक नहीं होने दी थी। उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए।
Henry Nicholls’ career-best score
Neil Wagner’s onslaught
Jermaine Blackwood’s fightback
Kyle Jamieson’s five-forDay of the second #NZvWI Test was quite eventful!
Report
— ICC (@ICC) December 12, 2020
वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। इनमें से तीन बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हो गए। इससे पहले टिम साउदी ने शीर्षक्रम में क्रेग ब्रेथवेट और डेरेन ब्रावो के विकेट लेकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था। इससे पहले हेनरी निकोल्स और नील वेग्नर ने नौवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 294 रन से 460 रन तक पहुंचाया।
निकोल्स 174 रन बनाकर आउट हुए जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाए थे। वेग्नर 66 रन बनाकर आउट हुए और यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े। यह उनका 50वां टेस्ट मैच भी है। निकोल्स ने विल यंग के साथ 70, बीजे वाटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जेमिसन के साथ 50 रन की साझेदारी की।