NZ vs SL Bengaluru Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। यही वजह है कि सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस तेज हो गई है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर चुके हैं, जबकि एक स्थान के लिए तीन टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में बनी हुईं हैं।

टूर्नामेंट का 41वां मैच गुरुवार 9 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। श्रीलंका के खिलाफ यदि न्यूजीलैंड जीतता है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा।

साफ है कि 9 नवंबर का मैच न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका के लिए भी अहम होगा, क्योंकि यहीं से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वालिफिकेशन भी तय होना है। हालांकि, मौसम के पूर्वानुमान की मानें तो बेंगलुरु का मौसम न्यूजीलैंड और श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है, क्योंकि इस दिन वहां बारिश होने की संभावना जताई गई है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी छोटी सीमाओं के कारण एक उच्च स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। आंकड़े गवाह हैं कि इस स्थान पर कोई भी स्कोर को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। यहां खेले गए आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए, लेकिन फिर भी मैच हार गई।

टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है गेंदबाजी

इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है। यहां खेले गए 41 वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं, जबकि 22 मौकों पर पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीमें विजयी हुई हैं। इसे देखते हुए लगता है कि टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।

8 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में हुई दिनभर बारिश

बेंगलुरु में बुधवार 8 नवंबर को दिन भर बारिश हुई। शाम को बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान भी अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच के लिहाज से यह अच्छी खबर नहीं है। नौ नवंबर को भी ऐसा ही रहा तो बारिश के कारण मैच रद्द भी हो सकता है। ऐसा होने पर दोनों को 1-1 अंक बांटना पड़ेगा।

अनुमान है कि रात 9.30 बजे तक पारी शुरू नहीं हुई तो मुकाबला रद्द तक किया जा सकता है। चिन्नास्वामी में आर्द्रता भी अधिक होगी। Accuweather के अनुसार, मैच वाले दिन आर्द्रता 75 से ऊपर रह सकती है। इससे खिलाड़ियों को असुविधा होगी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें