पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शॉर्ट रन लेने की वजह से काफी ट्रोल हुए थे। रिजवान ने इस मैच में 24 रन की पारी के दौरान एक शॉर्ट रन लिया था और वह भी उनके हाथ में बल्ला नहीं था। उन्होंने ग्लव्स से ही उस रन को पूरा करने की कोशिश की थी, लेकिन रिजवान का रन शॉर्ट ही रह गया था जिसके कारण वह काफी ट्रोल हुए।

धवन ने लिए रिजवान के मजे

मोहम्मद रिजवान की इस गलती पर अब भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी मजे लिए हैं। शिखर धवन ने ट्विटर पर रिजवान की शॉर्ट रन वाली फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, “कबड्डी-कबड्डी”। टीम इंडिया के गब्बर का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है। धवन के ट्वीट को देख पाकिस्तानी फैंस भी बौखला उठे हैं और धवन की पोस्ट पर उल्टा-सीधा बोल रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान ने बिना बल्ले के लिया था रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान ने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को खेला लेकिन अचानक अपना संतुलन खो बैठे। इस कारण बल्ला उनके हाथ से छूट गया। वह बिना बल्ले के ही रन लेने दौड़े। पहला रन ग्लव्स से जमीन को छूकर पूरा करने की कोशिश की वहीं दूसरे रन के लिए डाइव लगा दी। रिजवान ने विकेट तो बचा लिया, लेकिन उन्होंने इस दौरान शॉर्ट रन लिया।

बिना बल्ले के रन लेने भाग पड़े थे रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने पहले रन पूरा करने के लिए जब उन्होंने जमीन को छूआ तो उनका ग्लव्स न तो लाइन पर था न ही उसके अंदर। ग्लव्स लाइन के बेहद करीब था लेकिन लाइन छू नहीं सका। अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया। रीप्ले में यह देखकर रिजवान भी हैरान रह गए। उन्होंने हंसते हुए अपना सिर पकड़ लिया। इसके दो ओवर बाद ही मोहम्मद रिजवान मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए।