वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम को रचिन रविंद्र के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर मिला है जो शीर्ष क्रम में टॉप क्लास बल्लेबाजी करता है साथ ही साथ टीम की गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे रहे हैं। इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी इस वर्ल्ड कप के लीग मैच में शतक लगाया। इससे पहले रचिन ने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन की पारी खेली थी।

रचिन ने लगाया वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक

रचिन रविंद्र का बल्ला अपनी टीम के लिए लगातार चल रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में रचिन रविंद्र का तीसरा शतक रहा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था और ओवरऑल भी यह उनके करियर का तीसरा शतक था। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 14 चौकों की मदद से 108 रन की पारी खेली। यह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। उन्होंने इस मैच में अपना शतक 88 गेंदों पर पूरा किया।

रचिन ने रचा इतिहास

रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में वह डेब्यू वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले डेब्यू वर्ल्ड कप में दुनिया के किसी भी खिलाड़ी ने तीन शतक नहीं लगाए थे। रचिन वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने साथ ही साथ पाकिस्तान के खिलाभ भी वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।

रचिन ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हुए और सचिन की बराबरी कर ली। रचिन ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 523 रन बनाए हैं और सचिन की बराबरी कर ली। सचिन ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में 25 साल की उम्र से पहले 1996 में 523 रन बनाए थे। हालांकि रचिन अगले मैच में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तो तोड़ सकते हैं।

25 वर्ष की उम्र से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन

523 रन – 2023 में रचिन रवीन्द्र*
523 रन – 1996 में सचिन तेंदुलकर
474 रन – बाबर आजम 2019 में
372 रन – 2007 में एबी डिविलियर्स

रचिन ने की गांगुली, हेडेन, वॉर्नर की बराबरी

वर्ल्ड के एक सीजन में तीन शतक लगाकर रचिन ने गांगुली, हेडेन और वॉर्नर की बराबरी कर ली। इन तीनों बल्लेबाजों ने भी वर्ल्ड कप के एक सीजन में तीन शतक लगाने का कमाल किया था। इस मामले में 5 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक

5 – रोहित शर्मा (2019)
4 – कुमार संगकारा (2015)
4 – क्विंटन डी कॉक (2023)
3 – मार्क वॉ (1996)
3 – सौरव गांगुली (2003)
3 – मैथ्यू हेडन (2007)
3 – डेविड वॉर्नर (2019)
3 – रचिन रविंद्र(2023)