New Zealand vs Pakistan, Final: पाकिस्तान ने 14 अक्टूबर 2022 को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में 57 महीने बाद कोई टी20 सीरीज जीती है। इसके पहले उसने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में 3 मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

पाकिस्तान ने इस त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच खेले। इसमें से उसने 2 में जीत हासिल की। उसने सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना किया था। पाकिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में भारत को हराने के बाद से अब तक 31 मैच में 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही उसने टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया।

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान ने फाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

पाकिस्तान ने 74 रन तक अपने स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (34) और कप्तान बाबर आजम (15) समेत शान मसूद (19) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद नवाज (22 गेंदों पर नाबाद 38 रन), हैदर अली (15 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार अहमद (14 गेंदों पर नाबाद 25 रन) ने न्यूजीलैंड को हावी नहीं होने दिया। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 20 गेंद में 45 रन बनाने वाले नवाज ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल (14 रन देकर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन पाकिस्तान ट्रॉफी जीतने में सफल रहा। इफ्तिखार ने ब्लेयर टिकनर पर विजयी छक्का लगाया। इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।

केन विलियमसन के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 29 और मार्क चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। माइकल ब्रेसवेल प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। उन्होंने और टिम साउदी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए।

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। विश्वकप की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित किए गए टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश थी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत से होना है।