PAK vs NZ, World Cup Warm Up Match Score: विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने 29 सितंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन बाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 94 गेंद में 103 रन की पारी खेली। बाबर आजम के 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बता दें कि विश्व कप 2023 के आगाज से पहले 29 सितंबर से वॉर्म अप मैच का सिलसिला शुरू हुआ। पहले दिन तीन अभ्यास मैच खेले गए। इसमें एशिया की 4 टीमें खेलने उतरी। एक प्रैक्टिस मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ, जबकि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच को बारिश की वजह से रद कर दिया गया।श्रीलंका की टीम 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 264 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए इस टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 42 ओवर में 3 विकेट पर 264 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

Live Updates

Pakistan (PAK) and New Zealand (NZ) Warm Up Match Score Update: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपना पहला लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगा।

14:20 (IST) 29 Sep 2023
NZ vs PAK Live: इमाम उल हक के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा

वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान को इमाम उल हक के रूप में पहला झटका लगा है। इमाम 10 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मैट हेनरी ने लिया है। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है। इमाम का विकेट गिरने के बाद बाबर आजम क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

14:04 (IST) 29 Sep 2023
NZ vs PAK Live: शफीक और इमाम ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आगाज

वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पारी का आगाज किया है। फखर जमान ओपनिंग करने नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पहला ओवर डाला।

13:50 (IST) 29 Sep 2023
SL vs AFG Live: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान वॉर्म मैच में बारिश के कारण देरी

तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला वॉर्म अप मैच बारिश के कारण देरी से शुरू होगा। बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है।

13:47 (IST) 29 Sep 2023
BAN vs SL Live: बांग्लादेश का वर्ल्ड कप स्क्वाड

तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन, हसन महमूद, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

13:45 (IST) 29 Sep 2023
BAN vs SL Live: श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने

13:44 (IST) 29 Sep 2023
BAN vs SL Live: गुवाहाटी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी है

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले वॉर्म अप मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। श्रीलंका की टीम पहला लीग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 अक्टूबर को खेलेगी।

13:39 (IST) 29 Sep 2023
NZ vs PAK Live: न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड

विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन

13:37 (IST) 29 Sep 2023
NZ vs PAK Live: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

13:36 (IST) 29 Sep 2023
NZ vs PAK Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस

पहले वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन की जगह टॉम लेथम कप्तानी कर रहे हैं। विलियमसन सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आएंगे।