PAK vs NZ, World Cup Warm Up Match Score: विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने 29 सितंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन बाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 94 गेंद में 103 रन की पारी खेली। बाबर आजम के 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बता दें कि विश्व कप 2023 के आगाज से पहले 29 सितंबर से वॉर्म अप मैच का सिलसिला शुरू हुआ। पहले दिन तीन अभ्यास मैच खेले गए। इसमें एशिया की 4 टीमें खेलने उतरी। एक प्रैक्टिस मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ, जबकि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच को बारिश की वजह से रद कर दिया गया।श्रीलंका की टीम 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 264 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए इस टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 42 ओवर में 3 विकेट पर 264 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
Pakistan (PAK) and New Zealand (NZ) Warm Up Match Score Update: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपना पहला लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगा।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 26 गेंद शेष रहते ही हरा दिया। उसने 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारी पर पानी फिर गया। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर रचिन रविंद्र हाइएस्ट स्कोरर रहे। वह 97 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चैपमैन 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड को 43वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा। जेम्स नीशम 21 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने नीशम को शादाब खान के हाथों कैच कराया। नीशम की जगह मिशेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए।
42 ओवर का खेल हो चुका है। न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 322 रन है। जेम्स नीशम के 18 गेंद में 29 और मार्क चैपमैन के 36 गेंद में 49 रन हैं। उसे जीत के लिए 48 गेंद 24 रन चाहिए।
न्यूजीलैंड की पारी के 40 ओवर हो चुके हैं और इस टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी जेम्स नीशम 254 रन बनाकर जबकि मार्क चैपमैन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 28 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी हो चुकी है।
बांग्लादेश ने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने इस मैच में 49.1 ओवर में 263 रन बनाए थे और इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 42 ओवर में 3 विकेट पर 264 रन बनाकर मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने के लिए अब 78 गेंदों पर 80 रन की दरकार है। डेरिल मिचेल ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 57 गेंदों पर 59 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए। फिलहाल क्रीज पर जेम्स नीशन और मार्क चैपमैन मौजूद हैं।
कीवी टीम ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं और अब इस टीम को जीत के लिए 107 रन की जरूरत है। क्रीज पर अभी डेरिल मिचेल 46 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ मार्क चैपमैन दे रहे हैं जो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम को चौथी सफलता मिली और यह कामयाबी बाबर आजम की टीम को ऊसामा मीर ने ग्लेन फिलिप्स को आउट करके दिलाई। फिलिप्स ने इस मैच में 7 गेंदों पर 3 रन बनाए और कैच आउट हो गए। यह कीवी टीम का चौथा विकेट था और इस टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा विकेट टॉम लाथम के रूप में गंवाया जिन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और इ दौरान 2 चौके जड़े। इस टीम ने अब 27.3 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट ऊसामा मीर ने हासिल किया।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली और आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 16 चौके लगाए। रचिन के आउट होने के बाद क्रीज पर टॉम लाथम आए हैं और कीवी टीम ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और टीम को जीत के लिए 264 रन का टारगेट मिला है। बांग्लादेश के बल्लेबाज तनजीद हसन 74 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केन विलियमसन की क्रिकेट के मैदान पर छह महीने के बाद वापसी हुई और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए और रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए। केन ने दूसरे बल्लेबाजों को मौका देने के लिए मैदान छोड़ने का फैसला किया तो वहीं कीवी टीम ने 18 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैेंड की टीम ने 15 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह 65 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि केन विलियमसन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़यों के बीच 89 गेंदों पर 114 रन की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम को विकेट की तलाश है, लेकिन उसके गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं दिख रहे हैं।
कीवी टीम काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रही है और कप्तान केन विलियमसन के साथ रचिन रवींद्र शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 66 गेंदों पर 84 रन की साझेदारी हो चुकी है और इस टीम ने 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मिलकर कीवी टीम की पारी को संभालने का काम किया और इस टीम का स्कोर अब 50 के पार पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन इस समय 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत रचिन रविंद्रा और डेवोन कॉनवे ने की, लेकिन कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वह हसन अली की गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केन विलियमसन आए हैं।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 346 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 103 रन की पारी खेली। बाबर आजम 80 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं आखिर में सऊद शकील ने 53 गेंद में 75 रन की आतिशी पारी खेली। आगा सलमान ने 23 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए। वहीं जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी को 1-1 विकेट मिला।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार कर दिया है। अभी पारी के 4 ओवर बाकि हैं। सऊद शकील ने फिफ्टी पूरी कर ली है। 46 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 302 रन है। सऊद शकील 58 रन पर नाबाद हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ दिया है। रिजवान ने 93 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से यह शतक पूरा किया। मोहम्मद रिजवान 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। 40 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन है।
न्यूजीलैंड के वॉर्म अप मैच में बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है। 38 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन है। मोहम्मद रिजवान 91 पर नाबाद हैं तो वहीं सऊद शकील 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाबर आजम 80 रन बनाकर आउट हुए थे।
वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। बाबर आजम 80 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मिचेल सैंटनर ने उनका विकेट लिया। बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील क्रीज पर आए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो गई है। यह साझेदारी सिर्फ 98 गेंद में हुई है। बाबर आजम 69 पर और मोहम्मद रिजवान 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 28 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में अर्द्धशतक जड़ दिया है। बाबर आजम भारत में पहली बार खेल रहे हैं। उन्होंने कंडीशन को जल्दी भांपते हुए बेहतरीन पारी खेली है। 24 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन है।
हैदराबाद में बारिश बंद होने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर से शुरू हो गई है। 22 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन है। बाबर आजम अर्द्धशतक के करीब हैं। रिजवान का निजी स्कोर 37 रन है।
तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और टॉस हुए बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका अपना अगला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को खेलेगी। वहीं अफगानिस्तान का अगला वॉर्म अप मैच श्रीलंका के खिलाफ 3 अक्टूबर को होगा।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में श्रीलंकाई टीम मजबूत स्थिति में है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 65 पर और चरिथ असलांका 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका को कुसल परेरा (34) और कुसल मेंडिस (22) के रूप में दो झटके लगे हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा वॉर्म अप मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। बाबर आजम 36 और मोहम्मद रिजवान 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान को इमाम उल हक (1) और अब्दुल्ला शफीक (14) के रूप में दो झटके लगे हैं। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला है।
तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वॉर्म मैच शुरू नहीं हो सका है।तिरुवनंतपुरम में बारिश में हो रही है। यहां सुबह से खूब बारिश हो रही है।
बंग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने 12 ओवर में बगैर विके के 81 रन बना लिए हैं। पथुम निशांका 35 और कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर क्रीज पर। कुसल परेरा 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट।
पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। मिचेल सैंटनर ने अब्दुल्लाह शफीक को पवेलियन भेजा। बाबर आजम 27 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर। पिछले 5 ओवर में 27 रन बने और 1 विकेट गिरा।