केन विलियमसन के लिए इंजरी बड़ी समस्या बनी हुई है, लेकिन वह वापसी बड़े शानदार तरीके से कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना पहला मैच इंजरी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उस मैच में फिर से इंजर्ड होने से पहले नाबाद 78 रन बनाए थे। इस मैच में उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और वह कुछ मैचों से बाहर रहे थे, लेकिन फिर से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की और 79 गेंदों पर 2 छक्के औ 10 चौकों के साथ 95 रन बनाकर आउट हो गए।

केन इस वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने 1000 रन पूरे करते हुए कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही साथ वह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा केन वनडे में सातवीं बार नाइटीज पर आउट हुए। केन ने इस मैच में रचिन रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 180 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की।

केन ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी 95 रन की पारी के दौरान वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे किए। केन ने वर्ल्ड कप में 24 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छूआ और विराट कोहली से आगे निकल गए। कोहली ने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन 25 पारियों में पूरे किए थे। वहीं वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेपबाज डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं। इन दोनों ने 18 पारियों में यह कमाल किया था और संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से)

19 पारी – डेविड वार्नर/रोहित शर्मा
20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
22 – मार्क वॉ/हर्शल गिब्स
23 – तिलकरत्ने दिलशान
24 – केन विलियमसन
25 – विराट कोहली

केन के नाम वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

केन विलियमसन अब वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप की 25 पारियों में 1084 रन बनाए हैं। उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1075 रन बनाए थे और तीसरे नंबर पर 1002 रन के साथ रॉस टेलर तीसरे नंबर पर हैं।

7वीं बार वनडे में नाइनटीज पर आउट हुए केन विलियमसन

पाकिस्तान के खिलाफ केन ने अपनी टीम के लिए अहम 95 रन की पारी खेली और वनडे में यह सातवां मौका था जब वह नाइनटीज पर आउट हुए। केन ने सातवीं बार वनडे में नाइनटीज पर आउट होकर नाथन एस्टल, अरविंद डिसिल्वा और ग्रांड फ्लावर की बराबरी कर ली। यह तीनों बल्लेबाज भी वनडे में सात-सात बार नाइनटीज पर आउट हुए थे।

वनडे में सर्वाधिक नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज

17 बार – सचिन तेंदुलकर
7 बार – केन विलियमसन
7 बार – नाथन एस्टल
7 बार – अरविंद डिसिल्वा
7 बार – ग्रांड फ्लावर