न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई पाकिस्तानी टीम ने पांचवें और आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर किसी तरह से अपनी लाज बचाई है। पाकिस्तान ने आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 42 रन से हरा दिया और इसी के साथ क्लीन स्वीप के खतरे को टाल दिया। हालांकि पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज को 1-4 से गंवा दिया। इससे पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया टूर पर टेस्ट सीरीज भी 0-3 से हार गई थी।

न्यूजीलैंड 92 पर हुई ऑलआउट

रविवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 135 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 17.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ही सिमट गई। इफ्तिकार अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए। कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 2-2 सफलता मिली जबकि जमान खान और उसामा मीर को 1-1 सफलता मिली।

हसीबुल्लाह डेब्यू में नहीं खोल पाए खाता

पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में अफरीदी ने एक बदलाव किया। शाहीन ने सईम अयूब को बाहर कर हसीबुल्लाह खान को खिलाया था। हसीबुल्लाह का यह डेब्यू था। हालांकि वह डेब्यू मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

बाबर ने किया निराश

रिजवान ने फिर से पारी को संभालते हुए 38 रन का योगदान दिया। बाबर आजम सिर्फ 13 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में फखर जमान ने 16 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 33 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी

अभी तक इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी यूनिट सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी, लेकिन इस मैच में गेंदबाजों ने ही मैच को जिताया। इफ्तिकार अहमद ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शाहीन अफरीदी ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं नवाज ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए।