न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (8 दिसंबर) को इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रूट के लिए 2024 शानदार रहा है। इस साल यह उनका छठा शतक था। उन्होंने केवल 289 दिन में 6 शतक ठोक दिए हैं।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की बॉल टू बॉल स्कोरकार्ड पढ़ने के लिए क्लिक करें
जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 दिसंबर को 208 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बेन डकेट 92 और जैकब बेथेल 96 शतक से चूक गए। हैरी ब्रूक ने 55 और कप्तान जो रूट ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड को 583 रन का टारगेट मिला।
जो रूट का 2024 में प्रदर्शन
जो रूट ने 2024 में पहला शतक फरवरी में जड़ा था। इसके बाद जुलाई में 1, अगस्त में 2, अक्टूबर में 1 और दिसंबर में 1 शतक जड़ा। उन्होंने 2024 में 16 मैच की 29 पारी में 56.53 के औसत से 1470 रन बनाए हैं। 6 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट से ज्यादा कुमार संगकारा 38, रिकी पोंटिंग 41, जैक कैलिस 45 और सचिन तेंदुलकर के 51 शतक हैं।
जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में रन
टेस्ट क्रिकेट में रन की बात करें तो जो रूट ने 50.93 के औसत से 12886 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ के 13288, जैक कैलिस के 13289, रिकी पोंटिंग के 13378 और सचिन तेंदुलकर के 15921 रन हैं। वेलिंग्टन टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के हाथों से निकलता दिख रहा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंस ने शनिवार (8 दिसंबर) को हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। (पूरी खबर पढ़ें)