Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे लेग की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और खबरों के मुताबिक भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और टीम के सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इसमें हिस्सा ले सकते हैं। गिल और जडेजा इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे और इसके खत्म होने के ठीक बाद दोनों अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ सकते हैं।
गिल और जडेजा रणजी में खेलते आएंगे नजर
क्रिकबज के मुताबिक अगर आखिरी समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है तो गिल और जडेजा एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं क्योंकि 22 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम में सौराष्ट्र का मुकाबला पंजाब के साथ होगा। इसमें जडेजा सौराष्ट्र का जबकि गिल पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शुभमन गिल की टीम ने क्यों गंवा दी वनडे सीरीज; गावस्कर ने बताया कारण, बैटिंग-बॉलिंग को नहीं दिया दोष
शुभमन गिल इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में नहीं खेले हैं और उनका आखिरी मैच पिछले सीजन में कर्नाटक के खिलाफ था। वहीं जडेजा ने सिर्फ एक घरेलू मैच खेला है जिसमें वह अपनी टीम के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले थे। इन दोनों के जुड़ने से उनकी टीमों को और मजबूती मिलेगी। सौराष्ट्र और पंजाब दोनों ने अपने पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक-एक मैच जीते हैं और वे ग्रुप ही की अंकतालिका में चौथे और छठे स्थान पर हैं।
इस मैच के बाद दोनों टीमों का एक लीग मैच और बाकी है। गिल और जडेजा फिलहाल भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं जो पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। ऐसे में इस बात की संभावना है कि ये दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए फाइनल के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं।
IND vs NZ: वनडे के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड खेलेंगे 5 मैचों की T20I सीरीज, इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले
