IPL 2025: आईपीएल 2025 के स्थगित होने से पहले इस सीजन में खेले गए 58 मैचों में कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली। इनमें वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और प्रियांश आर्या भी रहे जिन्होंने इस सीजन में शतक लगाया, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस सीजन की पसंदीदा पारी का चयन किया और हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने शतक लगाने वाले इन चारों बल्लेबाजों का नाम नहीं लिया।

रोमारियो शेफर्ड की पारी को सिद्धू ने बताई बेस्ट पारी

सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस लीग की पसंदीदा पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि रोमारियो शेफर्ड की पारी ने उन्हें सबसे ज्यादा खुशी दी। उन्होंने कहा कि आरसीबी के इस बल्लेबाज ने इस लीग की अब तक की सबसे बेस्ट पारी खेली। उन्होंने शेफर्ड की पारी के इस सीजन की बेस्ट पारी करार दिया।

‘मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, यह आसान नहीं है’, कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

सिद्धू ने कहा कि रजत पाटीदार एक निडर कप्तान के रूप में सामने आए हैं और विराट कोहली का फॉर्म भी। कोहली टीम आरसीबी के ड्राइवर हैं और यहां एक युवा इंजन है। आरसीबी की बैटिंग यूनिट गजब की है जहां कोहली, रजत और फिल साल्ट की मौजूदगी में खिलाड़ी अपना स्वाभाविक गेम खेल सकते हैं।

सिद्धू ने कहा कि मैंने इनका मीडिल ऑर्डर कभी नहीं देखा। अब देखो जितेष है उनके साथ टिम डेविड हैं और अब रोमारियो है। अगर आप इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें, तो वह रोमारियो शेफर्ड द्वारा 14 गेंदों में 53 रन की पारी है।

आपको बता दें कि रोमारियो शेफर्ड ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हमला बोला और सिर्फ 13 गेंदों में 52 रन ठोके थे। इस मैच में आरसीबी ने सीएसके पर 2 रन से करीबी जीत दर्ज की थी।