भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर चाहते हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं बदलें। पंत चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, जिस तरह से वह आउट उसे लेकर लोगों ने उन पर सवाल उठाए।

पंत पहले भी लापरवाही भरे शॉट खेलने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं। लेकिन गंभीर ने पंत की बल्लेबाजी शैली का समर्थन किया। गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगा कि ऋषभ पंत बदले, क्योंकि जितनी ज्यादा चीजें आप उनके दिमाग में डालेंगे, तो वह फिर डिफेंसिव (रक्षात्मक) खेलना शुरू कर देगा। वह अपने शॉट सेलेक्शन के बारे में सोचना शुरू कर देगा। हालांकि,वह बहुत सहज है। आप भी ऐसे ही खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बहुत सहज होते हैं।’

गंभीर ने कहा, ‘कभी कभार आपको गलतियों का नतीजा सहना पड़ता है, जब आप खुद से ये पूछते हैं कि ऐसा शॉट खेलने की क्या जरूरत थी, जब आप 90 के आसपास खेल रहे थे, शतक आपके सामने होता था। लेकिन फिर आपके सामने ऐसे हालात भी आते हैं, जब आप दबाव में होते हैं, तब वह टीम को मुश्किल हालात से जल्दी निकाल सकता है।’

गंभीर ने कहा, ‘इसलिए मैं उनसे कहूंगा कि वह वही करें जो कर रहे हैं। अपने शॉट सेलेक्शन और किस गेंदबाज के खिलाफ अटैक करना है और किसके खिलाफ नहीं, इस पर काम करें।’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘उन्हे डिफेंस करने या फिर तकनीक पर काम करने के लिए नहीं कहें, क्योंकि आप तकनीक के बारे में जितना ज्यादा सोचते हैं, आप उतना ज्यादा इस बारे में सोचने लगते हैं कि किस गेंद को हिट करें, किसे हिट ना करें। इससे आपकी सहजता प्रभावित होती है। मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जब तक खेल रहे हैं, वह स्वाभाविक खिलाड़ी की तरह ही खेलें।’

बता दें कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 97 रन पर आउट हो गए थे। उस समय भी उनके आउट होने के तरीके को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं थीं। तब भी गंभीर ने पंत की पारी की तारीफ की थी और उनके आउट होने पर बचाव किया था।