ICC Mens test team of the Year 2024: आईसीसी ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। इससे पहले आईसीसी ने मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया था जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। आईसीसी की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शुभमन गिल, रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली।
भारत के 3 खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह
आईसीसी की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में सबसे ज्यादा यानी इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया जबकि भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के एक और न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी जबकि श्रीलंका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया। टेस्ट टीम में पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई।
आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को बतौर भारतीय खिलाड़ी शामिल किया गया तो वहीं इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को जगह दी गई। इस टेस्ट टीम का कप्तान भी पैट कमिंस को ही बनाया गया। आईसीसी की इस टीम में न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों केन विलियमसन और मैट हेनरी को शामिल किया गया। इस टीम में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी जगह बनाने में सफल रहे।
आईसीसी की इस टेस्ट टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिसमें बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, और जेमी स्मिथ शामिल हैं। इस टीम में जेमी स्मिथ को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई तो वहीं ओपनर के रूप में इस टीम में यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट का चयन किया गया। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में पैट कमिंस, मैट हेनरी और जसप्रीत बुमराह का चयन किया गया जबकि जडेजा का चयन स्पिन ऑलराउंडर के रूप में किया गया।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट,केन विलियसमन, जो रूट, हैरी ब्रुक, कामिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह।