इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया और इस द्विपक्षीय सीरीज का सबको बेसब्री के साथ इंतजार है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी गई है। इन सारी बातों के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने ये बताया कि मौजूदा भारतीय टीम में कौन बल्लेबाज युवराज सिंह की तरह छक्के लगाता है।

संजय बांगड़ ने टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने मिले मौकों का खूब फायदा उठाया। संजू टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने बतौर ओपनर कमाल की बल्लेबाजी की और खुद को बतौर ओपनर स्थापित किया। अब इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टी20 सीरीज में अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

युवराज की तरह आसानी से छक्के लगाते हैं संजू सैमसन

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि संजू जिस तरह की सफलता हासिल कर रहे हैं उससे मुझे काफी खुशी हो रही है। वो एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन जब उन्हें अवसर मिला उन्होंने रन बनाए और खुद को स्थापित करने का काम किया। बांगड़ ने संजू सैमसन की तुलना युवराज सिंह से की और कहा कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज सिंह की तरह आसानी से छक्के लगा सकते हैं।

संजय बांगड़ ने कहा कि उन्हें ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना वास्तव में अच्छा है और स्थिति के बारे में चिंता करने की जरूतर नहीं है। फील्डिंग अगर अच्छी है तो वो छक्के मारने में माहिर हैं। वो आसानी से छक्के मार सकते हैं। युवराज सिंह के बाद अगर कोई बल्लेबाज है जो लगातार इतनी आसानी से ऐसा कर सकता है तो वो संजू सैमसन हैं। उन्हें पूरी लय में बल्लेबाजी करते हुए देखाना शानदार अनुभव है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)।

इस बीच आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।