भारतीय क्रिकेट में उतार-चढ़ाव कभी खत्म नहीं होते। संक्रमण काल ​​की यही प्रकृति है। तीनों प्रारूपों में खेलना लगभग असंभव कार्य ने इस नाटक को और बढ़ा दिया है। भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व ढांचा भी बदलाव की दहलीज पर है। इसमें जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति द्वारा शुभमन गिल को एशिया कप जाने वाली टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त करके सभी प्रारूपों का कप्तान बनाने के संकेत देने के एक दिन बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की योजना है कि रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी लेकर श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की नई कमान सौंपी जाए।

बीसीसीआई कथित तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का अगला कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट द्वारा श्रेयस अय्यर को लॉन्ग-टर्म विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। उनका नेतृत्व संभवतः 2027 के ODI वर्ल्ड कप तक जारी रह सकता है।

श्रेयस अय्यर: एकदिवसीय कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फैसला एशिया कप (सितंबर-अक्टूबर 2025) के बाद लिया जाएगा। एशिया कप 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम के दावेदारों में शामिल थे, लेकिन 15 सदस्यीय टीम की बाध्यता के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन खासकर चैंपियंस ट्रॉफी में उल्लेखनीय रहा है। श्रेयस अय्यर ने 5 मैच में 243 रन (क्रमशः 15, 56, 79, 45, 48) बनाए। उनका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर औसत 48.22 है।

2027 तक खेल पाएंगे रोहित और विराट?

इसके अलावा, रोहित और विराट कोहली दोनों को अपने वनडे भविष्य पर फैसला लेने की मंजूरी होगी। चयनकर्ता रोहित को कप्तानी के बोझ से भी मुक्त करना चाहते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित और विराट अपना आखिरी वनडे खेल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कहानियों पर चलता है और फिलहाल यह इस बारे में है कि क्या 36 वर्षीय कोहली और 38 वर्षीय रोहित 2027 के एकदिवसीय विश्व कप तक खेलना जारी रख पाएंगे। दोनों के कुल मिलाकर 25 हजार से अधिक रन हैं।