India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: चैंपियंंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, लेकिन सभी को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है। इस मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स व क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसके बारे में नवजोत सिंह सिद्धू और युवराज सिंह ने बताया।

भारत-पाकिस्तान मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन

स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धू ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा बनाएंगे तो वहीं युवराज सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल बनाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में बाबर आजम शीर्ष स्कोरर रहेंगे तो वहीं इसके लिए इंजमाम उल हक ने भी बाबर आजम का चयन किया।

भारत-पाकिस्तान मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट

इस कार्यक्रम के दौरान जब युवराज सिंह से पूछा गया कि इस मैच में कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा तो उन्होंने इसके लिए मोहम्मद शमी का नाम लिया जबकि सिद्धू ने कहा कि कोई भारतीय स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेगा। शाहिद अफरीदी ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में शाहीन शाह अफरीदी का चयन किया जबकि इंजमाम उल हक ने इसके लिए इसके लिए हारिस रऊफ का चयन किया।

भारत-पाकिस्तान मैच में कौन मैच बदलने वाला खिलाड़ी होगा

इसके बाद इनसे पूछा गया कि भारत-पाकिस्तान मैच में कौन खिलाड़ी मैच को बदलने वाला साबित हो सकता है। इसके लिए युवराज सिंह ने हार्दिक पांड्या का नाम लिया जबकि सिद्धू ने इसके लिए ऋषभ पंत का चयन किया तो वहीं शाहिद अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान मैच बदलने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि इंजमाम उल हक ने फखर जमान का नाम लिया।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसे मिलेगी जीत

भारत और पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी इसके बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि दुबई के कंडीशन को देखते हुए इस मैच में पाकिस्तान फायदे में रहेगा। वहीं सिद्धू ने कहा कि भारत बैलेंस साइड है और ज्यादा मजबूत स्थिति में है। वहीं इंजमाम उल हक ने कहा कि दोनों टीमें बराबर है और ये टीम के बॉडी लैंग्वेज पर निर्भर करेगा जो उस दिन किसका बेहतर होता है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैच का नतीजा काफी हद तक दोनों टीमों की बॉडी लैंग्वेज पर निर्भर करेगा साथ ही जिसमें दवाब सहने की बेहतर क्षमता होगी।