रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारत की रेड बॉल वाली टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित ने भले ही भारत को कई शानदार जीत दिलाई हों, लेकिन वह टेस्ट मैचों के अपने प्रदर्शन की बराबरी सीमित ओवरों के क्रिकेट में नहीं कर पाए। वहीं गिल ने टेस्ट कप्तान बनते ही कमाल का प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड्स बनाते हुए एजबेस्टन में मैच जीता जहां भारत को कभी जीत नहीं मिली थी।

रोहित से छीनी जा सकती है वनडे कप्तानी

रोहित के बाद गिल टेस्ट कप्तान तो बन गए, लेकिन उनके बाद वनडे का कप्तान कौन होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। हालांकि वनडे कप्तान बनने की होड़ में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर है। रोहित ने भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाया था, लेकिन अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक वो कप्तान रहेंगे या नहीं इस पर संदेह है। अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत जो भी अगला वनडे सीरीज खेलेगा उसमें शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे यानी रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जा सकती है।

शुभमन गिल बनेंगे अगले वनडे कप्तान- रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब जो भी अगला वनडे सीरीज खेलेगा उसमें रोहित शर्मा नहीं बल्कि वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्स यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने अपना रिएक्शन दिया।

एक यूजर ने लिखा कि रोहित के बाद सिर्फ श्रेयस की वनडे कप्तान बनने योग्य हैं। एक यूजर ने लिखा कि श्रेयस अय्यर वो लीडर हैं जिसकी भारत को जरूरत है, गिल की नहीं। श्रेयस को सपोर्ट करते हुए एक यूजर ने उनके पिछले 15 महीने का आंकड़ा बतौर कप्तान सामने रखा और पूरी डिटेल देते हुए उन्हें वनडे कप्तानी के लिए सबसे बेस्ट उम्मीदवार बताया। एक यूजर ने लिखा कि आप केवल राजनीति करके श्रेयस अय्यर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, लेकिन उनकी महानता के साथ नहीं।