भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2023 में क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर 35 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 1800 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इन मैचों में जमकर बाउंड्रीज लगाए और उनके बल्ले से 191 चौके और 80 छक्के निकले, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इस साल वह दूसरे नंबर पर रहे।
रोहित शर्मा इस साल इंटरनेशनल क्रिकटे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जरूर रहे, लेकिन ओवरऑल वह इस बार दूसरे नंबर पर रहे। साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगान के मामले में पहले नंबर पर यूएई के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम रहे और उन्होंने रोहित के मुकाबले 18 छक्के ज्यादा लगाए।
दूसरे नंबर पर रहे रोहित शर्मा
साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के जिस बल्लेबाज के बल्ले से निकले वह यूएई के मो. वसीम रहे और उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर खेले 46 मैचों में 98 छक्के जड़े। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 35 मैचों में कुल 80 छक्के लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नेपाल के बल्लेबाज कुशल माला रहे जिन्होंने 34 मैचों में 65 छक्के लगाए। सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श रहे जिन्होंने 28 मैचों में 61 छक्के लगाए तो वहीं न्यूजीलैंड के 50 मैचों में 61 छक्के लगाकर पांचवें स्थान पर रहे।
2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
मो. वसीम- 98 छक्के
रोहित शर्मा- 80 छक्के
कुशल माला- 65 छक्के
मिचेल मार्श- 61 छक्के
डेरिल मिचेल 61 छक्के
भारत के लिए रोहित शर्मा ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने इस साल सबसे ज्यादा 80 छक्के लगाए, लेकिन उनके बाद टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 48 मैचों में 58 छक्के ठोक डाले। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 40 मैच खेलकर 56 छक्के लगाए।
भारत के लिए 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 80 छक्के
शुभमन गिल- 58 छक्के
सूर्यकुमार यादव- 56 छक्के