भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले बयानों का दौर जारी हो चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ इस टीम के खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले अब कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बताया है कि उन्हें किस भारतीय टीम के साथ मैदान पर लड़ाई करने में मजा आता है। इसके लिए उन्होंने भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया।
मिचेल स्टार्क के मुताबिक उन्हें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ मैदान पर भिड़ंत करना पसंद है और वो इसका आनंदर लेते हैं। स्टार्क ने इसके लिए रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया जिनके खिलाफ भी वो काफी खेल चुके हैं साथ ही आईपीएल में भी वो हिटमैन के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं। स्टार्क ने बताया कि वह और कोहली लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं और जब भी वे आमने-सामने होते हैं, तो दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर अपने चरम पर होता है।
कोहली से लड़ाई का उठाता हूं लुत्फ
स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैं विराट कोहली के साथ मैदान पर अपनी लड़ाई का लुत्फ उठाता हूं, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हमारे बीच हमेशा अच्छे मुकाबले होते हैं और मैं उन्हें एक या दो बार आउट करने में कामयाब रहा हूं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने मेरे खिलाफ काफी रन बनाए हैं, इसलिए यह हमेशा एक अच्छा मुकाबला होता है और हम दोनों इसका लुत्फ उठाते हैं। आपको बता दें कि कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले 535 मैचों में 27,041 रन बना चुके हैं।
गंभीर टीम वर्क पर देते हैं जोर
34 वर्षीय स्टार्क ने भारतीय कोच गौतम गंभीर की तारीफ की और कहा कि पूर्व भारतीय स्टार के साथ 2024 आईपीएल जीतने वाला अभियान यादगार रहेगा। स्टार्क ने खुलासा किया कि गंभीर ने हमेशा टीम वर्क पर जोर दिया जिसके कारण टीम को सफलता मिली। उन्होंने कहा कि गंभीर का फोकस हमेशा टीम पर होता है। वो छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं चाहे वो तकनीक की बात हो, फील्ड प्लेसमेंट हो या फिर अन्य किसी भी तरह की चीज हो। मैंने उनके साथ आईपीएल के दौरान जो 9 सप्ताह बिताए वो शानदार रहे। टी20 सेटअप में मुझे पता है उनके पास कुछ शानदार चीजे हैं।
