रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता और टीम इंडिया ने 11 साल के बाद आईसीसी का कोई खिताब जीतने का कमाल किया। यही नहीं भारत ने साल 2007 यानी 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की तरफ से फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने जो कैच पकड़ा था उसे शायद ही कभी भूला जा सकता है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 92 रन की पारी खेली थी वो भी अपने आप में बेमिसाल थी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बताया कि भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ग्रेटेस्ट मोमेंट ये नहीं कुछ और था।
बुमराह का रिजवान को आउट करना था ग्रेटेस्ट मोमेंट
रवि शास्त्री ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया था वो उनका सबसे फेवरेट मैच रहा। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दी और इस मैच के जरिए ही टीम इंडिया को पता लगा कि इस वर्ल्ड कप में आगे जाने के लिए उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए। इस मैच के बाद मुझे सबसे बेहतरीन पल साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच का आखिरी 5 ओवर था।
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेरे हिसाब से भारत के लिए सबसे ग्रेटेस्ट मोमेंट पाकिस्तान के खिलाफ हए मैच के दौरान हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पैल के पहले ही गेंद पर जिस तरह से मोहम्मद रिजवान (31 रन) को आउट किया वो बेमिसाल था। रिजवान के इस विकेट ने इस मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया और इस मैच को संतुलित कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत ने 119 रन बनाए थे जिसमें ऋषभ पंत ने 42 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम अच्छी शुरुआत के बाद 113 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से करीबी हार मिली।