India vs New Zealand: रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया मिशन न्यूजीलैंड पर है। भारतीय टीम कीवी के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से बेंगलुरु के एनचिन्नास्वामी स्टेडियम पर करने जा रही है।

इस टेस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर संदेह है ऐसे में माना जा रहा है कि सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। मौजूदा भारतीय (टीम) खिलाड़ियों में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने की हो तो उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली,रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, शुभमन गिल, आर अश्विन, ऋषभ पंत सभी अक्षर पटेल से पीछे नजर आते हैं।

अक्षर पटेल हैं सब पर भारी

मौजूदा भारतीय (टीम) बल्लेबाजों में टेस्ट प्रारूप में अक्षर पटेल का औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा है। अक्षर ने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले टेस्ट मैचों में 62.00 की औसत से रन बनाए हैं जबकि इस स्थान पर दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनका टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ ऐवरेज 53.00 का है। वहीं विराट कोहली 45.57 की औसत के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा 35.22 की औसत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में ऋषभ पंत 17.50 की औसत के साथ 8वें स्थान पर हैं जबकि गिल 30.00 के साथ छठे नंबर पर हैं।

मौजूदा भारतीय टीम के बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट औसत

62.00 – अक्षर पटेल
53.00 – रोहित शर्मा
45.57 – विराट कोहली
35.22 – रविंद्र जडेजा
35.00 – केएल राहुल
30.00 – शुभमन गिल
22.09 – आर अश्विन
17.50 – ऋषभ पंत

प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल एक शानदार ऑलराउंडर हैं और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाए इसकी संभावना कम है। इस बात की पूरी संभावना है कि पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा खेलेंगे, ऐसे में टीम में तीसरे स्पिन ऑलराउंडर (अक्षर पटेल) को शामिल किया जाए इसकी संभावना कम ही नजर आती है। अक्षर ने टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ खेले 2 टेस्ट मैचों में 62.00 की औसत के साथ 124 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 52 रन है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।