भारतीय क्रिकेट में कई स्टार खिलाड़ी हुए हैं और मौजूदा टीम में भी दिग्गज खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, एमएस धोनी जैसे कई खिलाड़ी हैं जिनके फैंस की कोई कमी नहीं है। इन खिलाड़ियों को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं।
क्रिकेटर्स को पसंद करने वालों की लिस्ट में नेता, अभिनेता सब शामिल हैं और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी बताया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है। हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली मेरे ऑल-टाइम फेवरेट क्रिकेटर हैं।
रेखा गुप्ता ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर
एक ऐसे देश में जिसने कपिल देव, एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसे विश्व कप विजेता कप्तानों को जन्म दिया है साथ ही यहां सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी रहे हैं इन दिग्गजों के बीच विराट कोहली ने जो जगह बनाई है वो तारीफ के काबिल है। इसके अलावा दिल्ली की सीएम ने उन दिग्गजों को नाम नहीं लेकर कोहली को अपना फेवरेट बताया ये भी एक बड़ी बात है।
सीएम रेखा गुप्ता से रौनक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि विराट कोहली, दो बार के विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर में से आपका कौन फेवरेट है। शुरुआत में उन्होंने किसी एक को पिक करने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया और इस दौरान अनुष्का शर्मा का भी जिक्र किया।