विश्व क्रिकेट में अगर कवर ड्राइव लगाने की बात की जाती है तो इसके लिए विराट कोहली और बाबर आजम का नाम लिया जाता है तो वहीं पुल शॉट की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम पहले याद आता है, लेकिन भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से बेस्ट कवर ड्राइव और पुल शॉट खेलने वाले बल्लेबाज कौन हैं तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया।

कौन लगाता है सबसे बेहतर कवर ड्राइव और पुल शॉट

आर अश्विन ने बताया कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कवर ड्राइव इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन खेलते थे। वहीं जब अश्विन से पूछा गया कि दुनिया में सबसे बेहतरीन पुल शॉट कौन लगाया है तो इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग का नाम लिया। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि अश्विन इसके लिए रोहित या फिर कोहली का नाम लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने आउट ऑफ द बॉक्स जाकर इन विदेशी खिलाड़ियों का नाम लिया। उन्होंने ये बातें विमल कुमार के साथ बात करते हुए उनके यूट्यूब चैनल पर कही।

सचिन तेंदुलकर का अपर कट सबसे शानदार

इस बातचीत के दौरान अश्विन से पूछा गया कि क्या अपर कट सबसे बेहतरीन वीरेंद्र सहवाग खेलते थे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस शॉट का इजाद सचिन तेंदुलकर ने किया था और उनसे बेहतर इस शॉट को कोई और नहीं खेलता। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सबसे बेस्ट स्कूप शॉट डग मारिलियर खेलते थे। आपको बता दें कि अश्विन अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन ने अब तक 100 टेस्ट खेले हैं और 23.75 की औसत से 516 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले से पीछे यानी दूसरे स्थान पर हैं।