आईपीएल 2025 में खिताबी जीत के लिए इसमें हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों पूरा जोर लगा रही है। ये लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है और रोमांचक होता जा रहा है साथ ही एक से बढ़कर एक बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि किसी टीम की जीत में मैदान पर कप्तान बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन कोच का भी इसमें काफी योगदान होता है जो टीम की रणनीति तैयार करने में मदद करता है।

श्रेयस-पोंटिंग हैं नंबर 1 कप्तान-कोच की जोड़ी

इस सीजन में सभी टीमों के कप्तान एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं साथ ही इन टीमों के कोच भी बेहतरीन हैं, लेकिन किस कप्तान-कोच की जोड़ी इस सीजन में नंबर 1 है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने बताया जो आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं। अंबाती का ये बयान आईपीएल के 31वें मैच के बाद आया जब पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हरा दिया। दरअसल इस मैच में पंजाब 111 रन पर आउट हो गई और फिर केकेआर को इस टीम ने 95 रन पर समेट दिया।

ये आईपीएल इतिहास से कुछ बेहतरीन मैचों में से एक रहा जिसमें गजब का रोमांच था और किसी ने सोचा नहीं था कि केकेआर 112 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाएगी। इस मैच को लेकर अंबाती रायुडू ने कहा कि इस तरह के मैच कम ही देखने को मिलते हैं और पंजाब किंग्स ने श्रेयस की कप्तानी में गजब का खेल दिखाया। पंजाब के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रख दिया और उन्हें 95 रन पर समेट कर मैच जीत लिया।

अंबाती रायुडू ने पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर कोच रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि इनकी रणनीति काम आई और खिलाड़ियों ने इसे बेहद शानदार तरीके से अंजाम दिया। अंबाती रायुडू ने श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी को इस सीजन की बेस्ट कैप्टन-कोच को जोड़ी करार दिया। अंबाती रायुडू ने ये बातें ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कही। आपको बता दें कि पंजाब ने अब तक इस लीग में 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच में उसे हार मिली है। इस टीम के अभी 8 अंक हैं और ये अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।