Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार भी एशिया कप के लिए भारत को फेवरेट माना जा रहा है और ये टीम फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन भी है। इस बार एशिया कप टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतरी है और भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान के अलावा ओमान और यूएई के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें हैं। इस बार 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 19 मैच खेले जाएंगे।

भारत को श्रीलंका की टीम से मिलेगी चुनौती

एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने कामरान अकमल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस एशिया कप में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान या फिर पिछले वनडे वर्ल्ड कप में पहुंचने वाली अफगानिस्तान की टीम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास (भारत) एक बेहद आक्रामक टीम है और मुझे लगता है कि केवल श्रीलंका ही उनका मुकाबला कर सकता है।

आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा जबकि पाकिस्तान के साथ इस टीम का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। भारत का तीसरा ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।