Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन ये टूर्नामेंट कुछ अजीब परिस्थितियों की ओर बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा ये भारत की स्थिति पर निर्भर करेगा। टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर में कराने का फैसला किया है, लेकिन अगर भारत फाइनल अगर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाता है तो फिर फाइनल मैच दुबई में कराया जा सकता है।

भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में होगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से किया जाएगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। माना जा रहा है कि आईसीसी भारत के मैच को दुबई में करा सकता है जिसमें फाइनल भी हो सकता है। 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा, लेकिन टेलीग्राफ के मुताबिक भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में इसे किसी अन्य जगह पर करवाया जा सकता है और इसके लिए दुबई पहले नंबर पर है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा इसका पता तीन दिन पहले यानी 6 मार्च तक पता नहीं चल पाएगा। फाइनल मैच का वेन्यू इस पर निर्भर करेगा कि भारत इसके लिए क्वालिफाई कर पाता है या नहीं। इस स्थिति में फाइनल के लिए दो मैदान को तैयार किए जाने की संभावना है।

भारत दुबई में खेल सकता है अपने लीग मैच

इसके अलावा फाइनल से पहले भारत का सेमीफाइनल मैच भी पाकिस्तान से बाहर ही होगा। दुबई का साथ-साथ अन्य विकल्प के रूप में अबू धाबी और जरूरत पड़ने पर शारजाह में भी मैचों का आयोजन करवाया जा सकता है। भारत के लीग मैचों का आयोजन भी दुबई में ही करवाया जा सकता है। पाकिस्तान जरूर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन भारत वहां नहीं खेलेगा। पिछले साल एशिया कप का भी आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन इसे हाइब्रिज मॉडल में खेला गया और भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी श्रीलंका में ही खेला था। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मैच भी पाकिस्तान से बाहर ही होगा। इन दोनों देशों के बीच ये मैच एक मार्च 2025 को खेला जाएगा।

मोहसिन ने भारत के पाकिस्तान आने की कही बात

आपको बता दें कि रविवार को मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भरोसा जताया कि भारत इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान आएगा। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द करेंगे या स्थगित करेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे। स्टेडियम भी तय समय पर मैचों की मेजबानी के लिए तैयार होंगे और बचा हुआ काम वक्त पर पूरा हो जाएगा। एक तरह से आप कह सकते हैं कि हमारे पास बिल्कुल नया स्टेडियम होगा।