विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 21 नवंबर से टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें अपना जलवा बिखेरेंगी। ये सीरीज आगामी विश्वकप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन से बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर इन दोनों टीमों से सबसे ज्यादा जलवे बिखरेते हैं।
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)ः 31 जनवरी 2016 को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में शेन वॉटसन ने शानदार 124 रनों की पारी खेली थी। सिडनी के मैदान पर खेली गई उनकी ये पारी भला कौन भूल सकता है। दस चौके और तीन छक्कों की मदद से उन्होंने 197 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था लेकिन टीम इंडिया ने सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था। हालांकि आखिरी गेंद तक इस मैच में रोमांच बरकरार था लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी और सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था।

एडिलेड के मैदान पर कोहली की शानदार 90 रनों की पारीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला हर जगह धमाल करता है। ऐसी ही एक पारी उनके बल्ले से देखने को मिली थी 2016 में एडिलेड के मैदान पर जहां उन्होंने पहले ही मैच में 55 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी और भारत का स्कोर 188 तक पहुंचाया था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 37 रनों से जीत लिया था।

एरॉन फिंच की वो पारीः 2016 में जब भारत इस दौरे पर गई थी तो इसके दूसरे मुकाबले में फिंच के बल्ले से भी कमाल देखने को मिला था जब उन्होंने 48 गेंद पर शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भी भारत ने 27 रन से जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से लीड बनाई थी।

रोहित शर्माः इन दिनों तो रोहित शर्मा का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हर सीरीज में उनके बल्ले से कमाल की इनिंग देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक पारी 2016 में हुई तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिली थी जब रोहित के बल्ले से 60 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस मुकाबले में धवन के साथ मिलकर रोहित ने 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

बता दें कि भारत के इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच फिर से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है जिसके बाद 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाने है।