क्रिकेट भद्रजनों का खेल कहा जाता है। हालांकि, मैदान पर कई ऐसे वाकए हुए, जिनके कारण क्रिकेट बिरादरी और फैंस शर्मसार हुए हैं। क्रिकेट मैदान पर झगड़े की बात आते ही शाहरुख खान का वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी से गाली-गलौच करना और हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना सबसे पहले नजरों के सामने घूम जाता है।

हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार और ऐसी ही एक घटना हुई थी। तब एक सीनियर क्रिकेटर ने गुस्से में आकर दूसरी टीम के जूनियर खिलाड़ी का कॉलर पकड़ लिया था। इसे संयोग ही कहेंगे कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज तब कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा था। यह घटना आईपीएल के आठवें सीजन यानी साल 2015 की बात थी।

शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के बीच 11 अप्रैल 2015 को मैच खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। केकेआर ने ओपनर रॉबिन उथप्पा (28 गेंद, 35 रन), गौतम गंभीर (46 गेंद, 58रन), मनीष पांडे (15 गेंद, 23 रन) और आंद्रे रसेल (17 गेंद, 41 रन) की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने गेल और एबी डिविलियर्स (13 गेंद, 26 रन) की मदद से एक ओवर शेष रहते 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया था। गेल 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हुए थे। तब टीम को 10 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाना रह गया था। उस मैच में क्रिस गेल ने 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 56 गेंद में 96 रन ठोके दिए थे।

भारत की युवा सनसनी सरफराज खान उस मैच में आरसीबी के रिजर्व खिलाड़ी थे। तब वह महज 17 साल के थे। गेल के आउट होने के बाद सरफराज मैदान पर आए थे। तभी उथप्पा और सरफराज के बीच कहासुनी हुई। अगली 4 गेंद में मैच खत्म हो गया। सभी को लगा कि मामला खत्म हो चुका है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स में तब एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से दावा किया गया था कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी रॉबिन उथप्पा सरफराज खान को अपशब्द कह रहे थे। वह उनको मारने तक दौड़े। बात इतनी बढ़ गई थी कि एबी डिविलियर्स और आरसीबी के ही अशोक डिंडा को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा था।

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मैच जीतने के बाद बैंगलोर के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। रॉबिन उथप्पा ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे। सरफराज खान ने जिस तरह उनके सामने जश्न मनाया उस कारण उथप्पा का पारा चढ़ गया था। उन्होंने सरफराज खान का कॉलर पकड़ लिया था और अपनी हद में रहने को कहा था।

हालांकि, तब मैच रेफरी रहे जवागल श्रीनाथ ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया था। वहीं, गौतम गंभीर ने कहा था कि इस मामले को तूल नहीं दिया जाए, क्योंकि यह मामला अब खत्म हो चुका है। गंभीर ने बाद में एक समारोह में भी कहा था कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं। हार के गम में उथप्पा से भी कुछ बात हो गई थी, लेकिन मामले को सुलझा लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उथप्पा ने अपनी हरकत पर माफी मांगी थी।

बता दें कि आईपीएल 2012 के एक मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में मैदान में जाने को लेकर शाहरुख खान की सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस हो गई थी। शाहरुख पर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे में सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौच की थी। घटना के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी।