टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भारतीय टीम के बेस्ट फिनिशर माने जाते थे और उनके संन्यास के बाद उनकी तरह का कोई खिलाड़ी भारत को नहीं मिल पाया है जो मैच को उस तरह से फिनिश कर पाए। धोनी 42 साल के उम्र में अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश करने का काम बखूबी निभा रहे हैं। धोनी तो कमाल का प्रदर्शन कर ही रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी के बाद भारत के नंबर एक फिनिशर का नाम बताया और इसके लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या या फिर दिनेश कार्तिक का नाम नहीं लिया।

धोनी के बाद रिंकू हैं नंबर 1 फिनिशर

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या लीन पैच से गुजर रहे हैं और मुंबई इंडियंस का ये कप्तान रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है तो वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर भी वो प्रभावित नहीं कर पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमाल का खेल दिखा रहे हैं और निचले क्रम पर अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए निरंतर रन बनाने में कामयाब हो रहे हैं। वैसे हार्दिक में काफी काबिलियित है, लेकिन ये सीजन उनके लिए अच्छा नहीं बीत रहा है। वहीं इन सारी बातों के बीच सिद्धू ने केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को धोनी के बाद भारत का नंबर एक फिनिशर करार दिया।

सिद्धू ने आईपीएल 2024 के 36वें लीग मैच के दौरान (केकेआर बनाम आरसीबी) साफ तौर पर कहा कि मेरे हिसाब से एमएस धोनी के बाद रिंकू सिंह भारत के नंबर एक फिनिशर हैं और मुझे ये कहने में जरा भी संकोच नहीं है। सिद्धू ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान ये बात कही। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में गजब की बल्लेबाजी की थी और यश दयाल के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और काफी चर्चा में आए थे। अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली और खेलने का मौका भी मिला। वहीं आईपीएल 2024 में वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और सीमित समय में अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं।