मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने पहली पारी में भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। कोहली की खराब बल्लेबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जो दावा किया उससे सब हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एलन बॉर्डर जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए कोहली को अब तक का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया।
लारा, तेंदुलकर, पोंटिंग से भी आगे नजर आते हैं कोहली
जस्टिन लैंगर ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ जैसे दिग्गजों को भी खेलते हुए देखा है, लेकिन उनका मानना है कि कोहली ने जिस तरह का कौशल दिखाया है उसके बाद वो इन सभी दिग्गजों से आगे नजर आते हैं। लैंगर का मानना है कि कोहली को सिर्फ उनकी तकनीकी क्षमता, शानदार कवर ड्राइव और फीयरलेस हुक्स ही नहीं बल्कि उनका डिटरमिनेशनल, बेजोड़ फिटनेस और मैदान पर प्रभावशाली मौजूदगी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। लैंगर ने बताया कि कोहली के फोकस और निरंतरता ने आधुनिक क्रिकेट को परिभाषित किया है और इसने लाखों लोगों को प्रेरत करने का काम किया है।
कोहली में है दवाब में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता
जस्टिन लैंगर ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोहली की नेतृत्व क्षमता, विकेटों के बीच दौड़ना और दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें बेजोड़ बनाती है। भारत के 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन ने लैंगर को हैरान कर दिया था। तब भी लैंगर ने उन्हें अब तक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया था और उन्होंने एक बार फिर विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया।
कोहली की बल्लेबाज के लिए खर्च कर देता अपना आखिरी डॉलर
मेलबर्न टेस्ट मैच में दूसरे दिन कमेंट्री करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि आपने मुझसे पूछा कि मैंने विराट कोहली को अब तक का सबसे बेस्ट खिलाड़ी क्यों बताया। कुछ लोगों ने इस पर आश्चर्य जताया, लेकिन वास्तव में वो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हम सचिन के बारे में बात करते हैं कि वो क्या खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर और ब्रायन लारा के खिलाफ खेलना मेरे जीवन का सौभाग्य था, अगर मेरे पास आखिरी रुपया या आखिरी डॉलर होता तो मैं ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए पैसे देता, लेकिन अगर मेरे पास अगर मेरी जिंदगी और आखिरी डॉलर दोनों होते तो मैं विराट कोहली को अपने लिए बल्लेबाजी करते हुए देखता।
कोहली कई महान खिलाड़ियों से आगे
लैंगर ने कोहली को बेस्ट बल्लेबाज क्यों कहा इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उनके शॉट बहुत शानदार हैं, उनके कवर ड्राइव या हुक शॉट बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि वह गेंद को किस तरह से देखते हैं और विकेटों के बीच कैसे दौड़ते हैं, फील्डिंग करते हैं और उनका नेतृत्व करने का तरीका बहुत शानदार है। उनका फिटनेस लेवल, उनके आंकड़े और डेटा सभी साबित करते हैं कि वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ी क्यों हैं। लैंगर ने माना कि क्रिकेट में उन्होंने कई महान खिलाड़ी देखें हैं, लेकिन कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर अगर दांव लगाना हो तो वो भारत के इस बल्लेबाज पर ही दांव लगाएंगे।
इस बीच आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। यशस्वी पहली पारी में रन आउट हो गए और अपने शतक से 18 रन से चूक गए।
