पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की। आयरलैंड ने शुक्रवार को खेले गए पहले टी20आई मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 38 रन से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की।
इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम के लिए 25 रन की पारी खेली। स्टारलिंग ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। अपनी पारी में लगाए इन 2 चौकों की मदद से स्टारलिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 चौके पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। पॉल स्टर्लिंग ने टी20आई में चौकों का यह आंकड़ा बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों से पहले छू लिया और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने पॉल स्टर्लिंग
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की तूती बोलती है, लेकिन पॉल स्टारलिंग ने इन सबसे बाजी मारते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 400 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने यह कमाल की उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज कर ली। पॉल स्टर्लिंगने यह कामयाबी अपने टी20आई क्रिकेट करियर के 135वें मैच में हासिल की।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पॉल स्टर्लिंग हैं और उनके नाम पर 135 मैचों में अब 401 चौके हो गए हैं जबकि उनसे ठीक पीछे यानी दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम हैं। बाबर आजम ने 109 मैचों में 395 चौके लगाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 117 मैचों में 361 चौके लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में 359 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने इतने फोर 151 मैचों मे लगाए हैं। इस सूची में पांचवें नंबर पर कंगारू ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 103 मैचों में 320 चौके जड़े हैं।
T20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
पॉल स्टर्लिंग- 401 चौके
बाबर आजम- 395 चौके
विराट कोहली- 361चौके
रोहित शर्मा- 359 चौके
डेविड वॉर्नर- 320 चौके
