भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बताया कि भारतीय क्रिकेट का नया राइजिंग स्टार कौन है। कमाल की बात ये रही कि इसके लिए उन्होंने यशस्वी जायसवाल या फिर अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया जिनकी पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में की जाती है।
स्काई स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट फैंस के साथ सवाल-जबाव के एक सत्र में शास्त्री से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे कौन हैं। इस सवाल का जबाव देते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम लिया और भविष्यवाणी कर दी किवो लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रहेंगे।
लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रहेंगे शुभमन गिल
रवि शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल को लेकर कोई सवाल नही है और वो लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रहेंगे। आपने देखा है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की थी। वो अभी सिर्फ 25 साल के हैं और अभी उनके खेल व कप्तानी में और भी निखार आएगा। जब आप उन्हें देखते हैं तो वह देखने में बहुत ही सहज लगते हैं, लेकिन उनमें लंबी पारी खेलने की कमाल की क्षमता है।
आपको बता दें कि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। अब माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। गिल बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था और उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर था। माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए गिल को अक्षर पटेल की जगह टीम का उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।