मौजूदा चैंपियन मुंबई गुरुवार से मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का अपना आखिरी ग्रुप राउंड मैच खेलेगी। इस मैच के लिए टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नहीं होंगे। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इन तीनों के बाहर होने के बाद भी टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एंट्री नहीं हुई है। शॉ को फिटनेस और अनुशासन का कारण बताकर टीम से बाहर किया गया था। अब ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स इतनी जल्दी पृथ्वी को टीम में मौका नहीं देंगे।
पृथ्वी शॉ टीम से बाहर
पृथ्वी को इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिकॉर्ड्स की तस्वीर शेयर की थी। हालांकि मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर और सेलेक्टर्स ने यही कहा था कि शॉ को अपने वर्क एथिक्स और फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।
इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका
जायसवाल, अय्यर और रोहित छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी यहां बीकेसी मैदान पर छठे दौर के मैच में खेले थे। रोहित और जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का पालन किया। अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और अथर्व अंकोलकर की टीम में वापसी हुई है। मुंबई की अगले राउंड में जाने की उम्मीद बहुत कम है ऐसे में यह उसका आखिरी मैच हो सकता है।
कर्श कोठारी रहे बाहर
दूसरी ओर अय्यर इस साल सभी प्रारूपों की घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई की टीम का अहम हिस्सा रहे। रोहित, जायसवाल और अय्यर अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की एकादश में शामिल रहे कर्श कोठारी को टीम में नहीं चुना गया है।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार ने मुंबई की खिताब की रक्षा के अभियान को नुकसान पहुंचाया है क्योंकि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को अब मेघालय के खिलाफ बोनस अंक के साथ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि बड़ौदा शीर्ष पर चल रहे जम्मू-कश्मीर को उनके मैदान पर हरा दे।
मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, सूर्यांश शेडगे, शारदुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव और अथर्व अंकोलकर।
रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में दिल्ली का सामना रेलवे से होगा। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में एक्शन में नजर आएंगे। यहां क्लिक करके पढ़ें कैसी होगी टीम की प्लेइंग इलेवन।