भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माइंडगेम खेला है। इस सीरीज के दौरान जो रूट ने इंग्लैंड नहीं, बल्कि विराट कोहली की टीम के लिए चुनौतियां बताई हैं। जो रूट की मानें तो इस टेस्ट सीरीज में दबाव मेहमान नहीं, मेजबान टीम पर होगा। बता दें कि भारत हो या इंग्लैंड दोनों देशों के ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञ इस सीरीज में टीम इंडिया को ही जीत का दावेदार बता रहे हैं। इसी कारण जो रूट का मानना है कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी।

भारतीय टीम भले ही दबाव में हो या नहीं हो, लेकिन ऐसी बयानबाजी से जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ माइंडगेम जरूर खेल दिया है। जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह एक जबरदस्त सीरीज होने जा रही है। उनके साथ हमें ऐसे समय में खेलने का मौका मिल रहा है, जब हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। यही वजह है कि हमारी टीम से ज्यादा दबाव उनके ऊपर होगा, क्योंकि उनके ऊपर अपने घरेलू मैदान के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी।’

जो रूट ने कहा, ‘हमारी टीम का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है। हम काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम अपने गेम प्लान के हिसाब से ही खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से यह एक जबरदस्त सीरीज होने वाली है। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। विराट कोहली टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। ये उनके और फैंस के लिए भी काफी अच्छा होगा। हम बेस्ट के खिलाफ खेलना चाहते हैं और उन्हें हराना चाहते हैं। हमारे पास ऐसा करने का मौका है। इस सीरीज में काफी मजा आने वाला है। मैं मैदान में उतरने का इंतजार कर रहा हूं।’

100 टेस्ट क्लब में शामिल होंगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट: जो रूट चेन्नई में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। रोचक यह है कि साल 2012 में रूट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भी भारत के खिलाफ मैच से ही किया था। उन्होंने नागपुर के विदर्भ स्थित जामठा क्रिकेट स्टेडियम में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। रूट ने श्रीलंका में खेले गए दो टेस्ट मैच में दो शतक लगाए थे। इनमें एक दोहरा शतक शामिल था। उन्होंने अब तकत 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक हैं।